Indore News : दिव्यांगजनो संग मना PM मोदी का जन्मोत्सव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 17, 2021

 इंदौर (Indore News) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज 17 सितम्बर को चिन्हित दिव्यांगजनों को 10 लेपटॉप, 10 ट्रायसाइकिल, 5 बेटरीयुक्त ट्रायसाइकिल, 20 व्हीलचेयर, 20 डिजिटल हियरिंग ऐड, 10 टीचर लर्निग मटेरियल, 10 लीगल गार्जियनशिप के प्रमाण पत्रों का वितरण सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, सँयुक्त संचालक सामाजिक न्याय की उपस्थिति में प्रीतमलाल दुआ सभागृह (कला- वीथिका हाल) रीगल चौराहा में किया गया।   Indore News : दिव्यांगजनो संग मना PM मोदी का जन्मोत्सवइस अवसर पर स्वागत गीत और बर्थडे गीत अनुभूति सेवा विजन समिति के दिव्यांग बच्चों के द्वारा म्युजिक सिस्टम पर गाया गया। डेफ (मूकबधिर) नृत्यांगना सुश्री बुलबुल पंजारे (नादयोग ग्रुप) द्वारा जननी जन्म भूमि गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आये सभी दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों को स्वाल्पाहार दिया गया।Indore News : दिव्यांगजनो संग मना PM मोदी का जन्मोत्सवयुगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र के बौद्धिक दिव्यांगजनों ने भी जन्मदिन मनाया। दिव्यांगजनो ने इस अवसर पर मोदीजी की पेंटिंग बनाई। आहिल्या आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने 10वीं कक्षा में प्रथम आई दृष्टि दिव्यांग (महेश दृष्टिहीन कल्याण) बालिकाओं को स्मार्ट फोन और लोकोमीटर दिव्यांग बालिकाओं को ट्रायसाइकिल वितरित की गई।Indore News : दिव्यांगजनो संग मना PM मोदी का जन्मोत्सव