CBI को कोलकाता रेप-मर्डर में मिले पुख्ता सबूत, दो शब्दों में अधिकारी ने किया खुलासा

ravigoswami
Published on:

कोलकाता रेप-मर्डर का मामला देश में तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अपनी जांच सीबीआई ने भी तेज कर दी। स बीच सीबीआई के अधिकारी ने दो शब्दों में बड़ा खुलासा किया।

महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है। रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर जांच एजेंसी ने वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार मामले को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जांच पड़ताल की।

शनिवार को सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर भ्रष्टाचार की जांच शुरू की इसी क्रम में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम रविवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची और वहां छानबीन की। इस पर मीडिया ने जब पूछा की क्या सबूत मिले हैं तो उन्होंने कहा की बहुत जल्द ही मीडिया को प्रेस नोट मिल जाएगा।