सावधान India: Omicron से हुई पहली मौत, लापरवाहीं लाएगी ‘सुनामी’?

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 5, 2022
ओमिक्रोन(Omicron) पुरे देश में तहलका मचा रहा हैं। और अब तो एक और डराने वाली खबर आ रही हैं। खबर हैं कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से पहली मौत की पुष्टि हो गई हैं। इस वैरिएंट ने भारत में अपना पहला शिकार राजस्थान में उदयपुर के एक बुजुर्ग को बनाया हैं। चिंता इस बात को लेकर भी हैं कि देश भर में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
आपको बता दे बुधवार को कर्नाटक में 149 नए मामले सामने आये। जबकि पूरे देश में अब तक 2200 से भी ज्यादा ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। अब तक देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर ओमिक्रोन के कुल 2,284 मामले हो गए हैं, हालांकि ईनमें से 828 रिकवर भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर में 73 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की 31 दिसंबर को मौत हो गई थी। उस वक्त कोरोना से संक्रमित शुगर और हाइपरटेंस से ग्रस्त बुजुर्ग की मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया था। लेकिन उनके नमूने को ओमिक्रोन की जांच हेतु जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। बुधवार को जब जांच रिपोर्ट आई तो ये खुलासा हुआ कि मृतक बुजुर्ग ओमिक्रोन से संक्रमित थे।