रिश्वत लेते हुए धरा गए, ये सहकारी दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधक महोदय

Piru lal kumbhkaar
Published on:
इंदौर लोकायुक्त द्वारा एक आवेदक की शिकायत पर रिश्वत(bribe) मांगने पर सहकारी दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधक पर ट्रैप कार्रवाई की गई। और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों भी पकड़ लिया गया।
खबर के मुताबिक़ आवेदक संतोष राजपूत, पिता मोहन राजपूत निवासी ग्राम खरेली, तहसील सरदारपुर, जिला धार ने दुग्ध डेयरी के पंजीयन हेतु भरत सिंह परिहार, प्रभारी प्रबंधक इंदौर सहकारी दुग्ध संघ इंदौर की शाखा शीत केंद्र फुलगावड़ी, तहसील सरदारपुर ,जिला धार के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। जिस पर वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक 14 जनवरी 2022 को आरोपी भरत सिंह परिहार को धार में आवेदक संतोष से 4000 रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया। अब उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 , के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही हैं।