इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में गुम बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ आदि की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय,इन्दौर झोन,इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 इन्दौर श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक नाबालिग बालिका को अपचारी बालक के साथ जिला देवास से दस्तयाब किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 15-09-2021 को ग्राम ईसागढ जिला अशोक नगर निवासी फरियादिया ने थाने मे रिपोर्ट की थी, कि उसकी 16 वर्ष 08 माह की नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे गुमशुदगी दर्ज की जाकर अपराध क्रमांक 469/2021 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
शहर में गुम बालक /बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा नाबालिग की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर अपह्ता की तलाश शुरु की गयी । इस दौरान काफी लोगो से पूछताछ की गयी । अपह्ता की इन्दौर के संभावित स्थानो पर जाकर तलाश की गयी । इसी दौरान दिनांक 20-09-2021 को अपह्ता के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई की अपह्त बालिका जिला देवास में माता मंदिर टेकरी के आसपास है।
सुचना पर उक्त टीम के द्वारा माता मंदिर टेकरी जिला देवास पहुंचकर अपह्ता तथा उसको अपने साथ ले जाने वाले अपचारी बालक को पकडा गया । अपह्ता को दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । नाबालिग अपचारी बालक को बाल संक्षेप्रषण गृह भेजा गया ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि कविता अलावा, प्रआर 1221 किशोर सांवलिया, प्रआर 1500 लोकेश गाथे, महिला प्रआर 783 मालती कोदिया व आरक्षक 3357 विनोद नागराज की अहम भूमिका रही ।