AIIMS Recruitment 2025 : एम्स में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे 2000 से अधिक पद, जानें डिटेल्स

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए जबकि SC, ST, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपए निर्धारित किया गया है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

AIIMS Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। ऑल इंडिया इंडियन मेडिकल साइंस ने विभिन्न एम्स संस्थानों में गैर शैक्षणिक ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सामान्य भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।कुल 2300 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।

महत्वपूर्ण तारीखें

वहीं परीक्षा तिथि 25 से 26 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे जबकि परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी इन्फो सिलेबस परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती

जिन पदों पर भर्ती की जानी है। उनमें ग्रुप बी और सी के पद शामिल हैं। जिनमें टेक्नीशियन, अस्सिटेंट क्लर्क, लैब अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इंजीनियर, लाइनमैन, ड्राफ्टमैन और फार्मासिस्ट सहित अन्य टेक्निकल और नॉन टेक्निकल फॉरेंसिक शामिल है। यह भर्ती दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, ऋषिकेश सहित एम्स के कई संस्थानों में की जाएगी।

योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। न्यूनतम योग्यता दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक अधिकतम योग्यता को शामिल किया गया है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उम्मीदवारों के पास दसवीं से ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य आयु न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए जबकि SC, ST, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपए निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहली प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कौशल परीक्षण के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।