Mp Health Department Bharti 2022 : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश में Staff Nurse और ANM के 5205 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 7, 2022

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स और एएनएम 5205 पदों पर भर्ती के लिए Mp Rojgar Samachar अधिसूचना प्रकाशित की गई है । स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश भर्ती 2022 के इन पदों पर भर्ती के लिए Health Department Madhya Pradesh Online Form 2022 भर कर योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं । स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश में Health Department Madhya Pradesh Jobs 2022 की इच्छुक योग्य महिला अभ्यर्थियों को Health Department Madhya Pradesh Jobs Notification पाने के लिए यह एक बेहतर अवसर है।

Mp Health Department Bharti 2022 : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश में Staff Nurse और ANM के 5205 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Also Read-Chardham yatra 2022 Date : जानिए कब बंद होंगे बद्री-केदार और गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट, घोषित की गई तारीखें

रिक्त पदों की संख्या

स्टाफ नर्स -2664 पद
एएनएम -2551 पद

Mp Health Department Bharti 2022 : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश में Staff Nurse और ANM के 5205 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Also Read-Jharkhand : फिर जलाई गई ‘Dumka’ की एक और बेटी, एकतरफा प्रेम में शादीशुदा युवक ने Petrol डाल के किया आग के हवाले

निर्धारित योग्यता

12वीं / बीएससी नर्सिंग

निर्धारित मानदेय

5200 – 20200/-

आवेदन प्रक्रिया

www.health.mp.gov.in पर विजिट करें।
अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें, यदि पूर्व में नहीं किया गया है।
उस पद के लिए आवेदन करें, जिसके लिए भर्ती हेतु इच्छुक हैं।
अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
यदि लागू हो तो निर्धारित शुल्क अदा करें।
अपने आवेदन का प्रिंट आउट लें।

आवश्यक दस्तावेज

12वीं / बीएससी नर्सिंग मार्कशीट की कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटो
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीयन
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
अन्य आवश्यक दस्तावेज