डिप्लोमा इंजीनियरिंग सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारणी जारी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 16, 2022
RJPV Bhopal,

इंदौर: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा मई-जून में होने वाली डिप्लोमा इंजीनियरिंग सेमेस्टर परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है । इस परीक्षा का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित है, इस तिथि तक बिना विलंब शुल्क के 100 रुपये में आवेदन भरा जा सकेगा।

Must Read- बिल्ली की वजह से मालिक की हुई बल्ले-बल्ले, 23 लाख का हुआ फायदा

विद्यार्थी एग्जाम फॉर्म संस्था की वेबसाइट http://www.govpolybarwani.org से अथवा परीक्षा शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों (नियमित एवं अंशकालीन) की परीक्षाएं दिनांक 06 जून से आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं की विस्तृत समय-सारणी विश्वविद्यालय के वेबपोर्टल www.rgpvdiploma.in पर उपलब्ध है।