साउथ वेस्टर्न रेलवे में 2400 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन, जानें पूरी प्रोसेस

Indian Railway 2023 Jobs : इंडियन रेलवे द्वारा साउथ वेस्टर्न रेलवे में 2400 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। यह बहुत ही शानदार मौका है उन युवाओं के लिए जो रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते है। इच्छुक युवक 28 सितंबर तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता

आवश्यक योग्यता के तहत, उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए। उम्मीदवारों को किसी प्रमाणित संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना आवश्यक है। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है।

आयु की गणना 28 अगस्त 2023 को की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट दी गई है। मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों की औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।