MP

MP News : प्रदेश में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 13, 2025
MP News

MP News : मध्य प्रदेश में इस बार होली और जुम्मे की नमाज एक साथ पड़ने से सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस अवसर पर राज्य भर के विभिन्न शहरों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचा जा सके। बुधवार को शुरू हुए इन फ्लैग मार्चों के बाद गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त की जाएगी।

उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर, धार और इंदौर जैसे शहरों में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। उज्जैन में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। वहीं, जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि होली के दिन ड्रोन कैमरे से सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने भी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की जानकारी दी।

इंदौर और महू में खास सुरक्षा इंतजाम

MP News : प्रदेश में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

इंदौर और महू में हाल में हुए पथराव की घटनाओं के बाद सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शांति समिति की बैठक के बाद गाइडलाइन जारी की गई है। इंदौर के एसीपी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि गुरुवार से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है, और होली पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रतलाम में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

रतलाम में भी पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को होली के दिन कुछ इलाकों में बदल दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।