Home Guard Recruitment : होमगार्ड के 400 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 16 अप्रैल से पहले करें आवेदन, जानें पात्रता और नियम

Home Guard Recruitment : आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को दसवीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Home Guard recruitment : युवाओं के लिए बड़ी खबर है।आप नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए बेहद कामगार हो सकती है। पुलिस होमगार्ड के 476 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन पर महिला और पुरुष के लिए यह अच्छा मौका है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होने वाली है। ऐसे में 3 दिन के बाद इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।

476 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है। वैशाली में पुलिस होमगार्ड के 476 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

भर्ती के लिए प्रशासन ने पुलिस लाइन और आरएनए कॉलेज मैदान को चिन्हित किया है। यदि आपको भी होमगार्ड बनना है तो आप इसके लिए 27 मार्च से 16 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को दसवीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वर्दी पहनने का सपना देखने वाले महिला और पुरुष ही इसका लाभ उठा सकते हैं।

35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुष दोनों की बहाली की जाएगी। 476 रिक्त पदों में से 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ध्यानपूर्वक आवेदन और नोटिफिकेशन को पढ़े और उसके साथ ही इसे पूरी तरह भरकर दस्तावेज सहित ऑनलाइन जमा करें।