Car Accident : रतलाम जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेवा फंटे के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेवा फंटे के पास सफारी कार पलट गई। जिसकी वजह से कार में सवार इंदौर के एक युवक की मौत हो गई। साथ ही उनका एक दोस्त भी घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय नीरज काकड़े पुत्र विजय काकड़े निवासी सुदामा नगर, इंदौर और उनका दोस्त 18 वर्षीय जतीन भीलवारे पुत्र योगेश भीलवारे निवासी सुदामा नगर का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इंदौर रविवार सुबह सफारी कार (एमपी-13/टीए-3020) से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध होरी हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। ऐसे में बीच रस्ते में जोरदार हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी को खुला पत्र लिख कमलनाथ ने दागे सवाल, कही ये बात
ये हादसा करीब 9 बजे पिपलोदा थाना क्षेत्र के सुखेड़ा से कुछ दूर पंचेवा फंटे के पास हुआ। यहां कार असन्तुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर एक खेत में जा कर पलटी खा गई। जिसकी वजह से नीरज और जतीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में गंभीर चोट आने से नीरज की मौत हो गई। वहीं जतीन को मामूली चोट आई है। दरअसल, अभी दोनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने एक को मृतक घोषित कर दिया।