Indore News : धनवंतरी अभियान को नागरिकों का बेहतर प्रतिसाद, 19 मई को लगेगा शिविर

Share on:

इंदौर : जिले में कोरोना मरीजों के जीवन की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे धनवंतरी अभियान को नागरिकों का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्लाज्मा डोनेट के लिए बड़ी संख्या में लोग स्वेक्षा से आगे आ रहे हैं। इसको देखते हुए अब 2 दिन का शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह शिविर 19 और 20 मई को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित होगा। इस शिविर के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं इस शिविर में लगभग 50 दानदाताओं ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की सहमति दी है।

यह जानकारी आज यहां संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा शिविर की तैयारियों के संबंध में ली गई बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, शिविर के प्रभारी डॉ अशोक यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शिविर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में दानदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

बताया गया कि शिविर में लगभग 50 दानदाताओं ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की सहमति दी है। इन सभी की एंटीबॉडी जांच करा ली गई है उक्त सभी मरीज फिजिकल रूप से भी फिट है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि जो दानदाता एक्सचेन के तहत जो प्लाज्मा डोनेट करेंगे उन्हें एक कार्ड दिया जायेगा इस कार्ड के आधार पर वे एक वर्ष के भीतर एमवाय असपताल से प्लाज्मा ले सकते है।

बताया गया कि धनवंतरी अभियान के अंतर्गत प्लाजमा डोनेशन का कार्य निरंतर जारी है। बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं। संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि महू के सैनिकों द्वारा भी प्लाजमा डोनेशन का निर्णय लिया गया है। लगभग 75 सैनिक अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। इसके लिए इस माह के अंतिम सप्ताह में महू में विशाल शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में संभागायुक्त द्वारा ब्रिगेडियर अमित शर्मा से भी चर्चा की गई है। इस शिविर के आयोजन की तैयारियां भी शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए बताया गया कि प्रीतमलाल दुआ सभागृह में 19 और 20 मई को 2 दिन का शिविर आयोजित होगा।