1 मई से शुरू होगा धार्मिक संस्कारो का शिविर, आधुनिक पद्धति से दिया जाएगा धर्म प्रशिक्षण

Share on:

इंदौर(Indore): दिगम्बर जैन समाज के बच्चो में धार्मिक व सामाजिक संस्कारो का बीजारोपण करने के उद्देश्य से यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा पिछले 6 वर्षों से वृहद जैन संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 2 वर्ष में कोरोना काल के चलते भी यह आयोजन ऑन लाइन के माध्यम से निरंतर बना रहा। इस वर्ष पुनः आयोजन वृहद रूप में 1 मई से 8 मई तक किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रमुख प्रकाश छाबड़ा व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि 8 वर्ष से 40 वर्ष तक कि आयु के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क रूप से आयोजित होने वाला शिविर इस वर्ष प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल , बीचोली मर्दाना पर आयोजित किया जा रहा है।

Read More : WhatsApp जल्द ला रहा अलग-अलग Emojis, इन नए फीचर्स का यूज़र्स उठा सकेंगे फायदा

अब तक 700 से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। शिविर में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल तक किया जा सकेगा 1200 से अधिक विद्यार्थि भाग लेंगे। प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक लगने वाले शिविर में विद्यार्थियों को 25 बसों के माध्यम से लाने व पुनः गंतव्य तक पहुचाने की व्यवस्था 53 सेंटरों से की गई है। कैलाश वेद व अजय मिंटा ने बताया कि 23 विद्वानों द्वारा स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से सरल भाषा मे धार्मिक शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग अलग लेवल की क्लास लगेगी। प्रतिदिन बच्चो को पूजन विधि , धार्मिक व सामाजिक विषयो पर विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण के साथ ही प्रश्नों का आयोजन भी होगा।

Read More : 49 साल के हुए Sachin Tendulkar, सोशल माीडिया पर आई शुभकामनाओं की बाढ़

आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमे प्रमुख रूप से जय टोंग्या अभिजीत जैन, प्रीतेश जैन, अखिलेश जैन, शशांक मोदी, निलेश पाटोदी, रितेश जैन, विमलचंद छाबड़ा, नरेश जैन, प्रमोद पहाड़िया, महेश जैन , अजय एवं अखिलेश जैन , कीर्ति जैन बैंगलोर, सोनाली एवं प्रतीक गांधी, मिंटा जैन, राकेश बज, ज्ञानेश सिंघई, सुनील जैन प्रगति जैन, वीरेंद्र जैन ,दीपक वेद , आशय जैन प्रमित गाँधी एवं अमन जैन आदि विभिन्न कार्यो के संयोजक बनाए गए है।