Petrol Diesel Prices: MP के कई जिलों में ईंधन के भाव में जबरदस्त उछाल, इन जिलों में मिली राहत, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 5, 2023
Indore, पेट्रोल पंप, Petrol pumps, excise duty petrol, excise duty petrol diesel,

Petrol Diesel Price Today : आज तेल की कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए है। आज 05 अक्टूबर के दिन मध्यप्रदेश में कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के भाव महंगे हुए हैं तो कई जिलों में ईंधन के दाम में राहत मिली है। भारत के विभिन्न जिलों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहता हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई जिलों में आए दिन ईंधन के कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। आज मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में ईंधनों की कीमतों में भारी उछाल आया है।

जानें क्रूड ऑयल का हाल

आज बुधवार को ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कच्चे तेल के दामों में आए दिनों इजाफा और उछाल देखने को मिलता है। वहीं मार्केट में ब्रेंट क्रूड का रेट 86.43 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 84.71 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है।

इन शहरों में महंगा हुआ ईंधन

मध्यप्रदेश के इंदौर में पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये और डीजल का 93.96 रुपये है। देवास में पेट्रोल पर 1.22 रुपये और डीजल पर 1.12 रुपये का इजाफा हुआ है। धार में पेट्रोल पर लगभग 74 पैसे और डीजल पर 69 पैसे का की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं 64 पैसे की वृध्दि के साथ ग्वालियर में पेट्रोल की रेट में 109.22 रुपये और 58 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ डीजल 94.42 रुपये में मिल रहा है।

वहीं उज्जैन में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल के भाव 109.15 रुपये और डीजल की 13 पैसे की वृध्दि के साथ 94.38 रुपये में बिक रहा है। अन्य जिलों में बालाघाट में पेट्रोल पर 64 पैसे और डीजल में 47 पैसे की वृध्दि हुई है। इसके अलावा बेतूल, छतरपुर, हरदा, अशोकनगर, बड़वानी, सागर, शाजापुर, शिवपुरी, झाबुआ, खंडवा और रायसेन में भी ईंधन के भाव उछाल आया है।

इन जिलों में मिली राहत

मध्यप्रदेश के पेट्रोल के दाम 108.47 रुपये और डीजल की 93.74 रुपये में मिल रहा है। भोपाल में आज पेट्रोल और डीजल में गिरावट दर्ज की गई है। बुरहानपुर में पेट्रोल पर 95 पैसे और डीजल पर 88 पैसे की गिरावट हुई है। इसके अलावा उमरिया, सीधी, राजगढ़, विदिशा, नीमच, मुरैना, मंदसौर, डींडोरी, भिंड और आगर मालवा में भी पेट्रोल और डीजल के रेट में कमी आई है। वहीं अन्य जिलों में जैसे – छिंदवाड़ा, जबलपुर, सिवनी, रीवा, अलीराजपुर, सिंगरौली और टीकमगढ़ में भी ईंधन में गिरावट हुई है। अनूपपुर, श्योपुर, रीवा और शहडोल गिरावट के बावजूद पेट्रोलकी कीमत 111 रुपये और डीजल के दाम 96 रुपये से अधिक है।