Pension Plan: बुढ़ापे में नहीं होगी टेंशन, मंथली मिलेगी मोटी रकम, IndiaFirst का ये प्लान करेगा आपकी मदद

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 9, 2023

Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद हर किसी व्यक्ति को एक आय की जरूरत होती है। सभी लोग चाहते है कि उनका बुढ़ापा आराम से बीते। आर्थिक स्थिति समय बताकर नहीं आती, कभी भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बचत करना जरूरी होता है। निवेश करने से पहले हमें प्लानिंग करना होता है। पेंशन एक प्रकार से व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेहद जरूरी हो जाता है। आजकल कई लोग सभी स्थिति को जानकर अपने भविष्य के लिए पहले से ही बचत करना शुरू कर देते है।

आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस स्कीम का नाम “India First Annuity Plan” है। इस प्लान के अंतर्गत हर महीने पेंशन के रूप में राशि प्राप्त होती है। पेंशन की हर महीने की राशि आपके निवेश के ऊपर निर्भर करती है। आपको इसके लिए शुरुवात में एक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके बाद आपको आय के रूप में हर महीने रेगुलर इनकम की ग्यारंटी मिलती है। इस प्लान के जरिए आप अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।

Pension Plan: बुढ़ापे में नहीं होगी टेंशन, मंथली मिलेगी मोटी रकम, IndiaFirst का ये प्लान करेगा आपकी मदद

इस प्लान के लिए व्यक्ति की आयु 40 वर्ष से 80 वर्ष, इस उम्र वाले व्यक्ति ही इस प्लान का लाभ ले सकते है। इसके अंतर्गत निवेशक को रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन भुगतान की उम्र को चयन करने का ऑप्शन प्राप्त होता है। यह एक इमिजिएट एनुइटि प्लान है। यदि कोई पॉलिसिहोल्डर इस प्लान से संतुष्ट नहीं है तो इसे 15 दिन के अंदर कैंसल कर सकता है। इसमें जिंदगी भर एनुइटि पेआउट की सुविधा मिलती है। पॉलिसिहोल्डर के मृत्यु के बाद जीवनसाथी को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस प्लान में निवेश करने की न्यूनतम सीमा 3 लाख रुपए है। अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। महीने में 1000 रुपए आय के रूप में और सालाना 12,500 रुपए की राशि पेंशन के रूप मिलती है।