Pension Plan: बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन को कहें अलविदा, मंथली मिलेगी तगड़ी रकम, Tata की ये स्किम आएगी आपके काम

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 21, 2023

Pension Plan : बुढ़ापे में हर किसी को व्यक्ति को एक आय की जरूरत होती है क्योंकि वह उस टाइम काम करने के लायक नहीं होते। सभी लोग चाहते है कि उनका बुढ़ापा आराम से बीते। आजकल कई लोग सभी स्थिति जानकर अपने भविष्य के लिए बचत करने शुरू कर देते है। आज हम आपको टाटा के एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम “Tata AIA Monthly Income Plan” है। यह एक नॉन लिंक्ड इन्डविजुअल लाइफ इश्योरेन्स प्लान है, जो मैच्योरिटी के बाद भी मंथली इनकम की गारंटी देता है।

इस प्लान के अंतर्गत आवेदक की न्यूनतम आयु 13 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष है। निवेशक अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार प्रीमियम भुगतान राशि का चयन करते है। अगर आप सालाना भुगतान राशि देना चाहते है तो इसके लिए पॉलिसी टर्म 5 वर्ष, 8 वर्ष और 12 वर्ष है और मंथली पॉलिसी टर्म के लिए 10 वर्ष, 16 वर्ष और 24 वर्ष का विकल्प मिलता है।

यदि पॉलिसीहोल्ड मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे मासिक आय के रूप में पेंशन का लाभ प्राप्त होता है। निवेश के आधार पर पेंशन राशि तय की जाती है।निवेश करने के लिए कोई अधितकम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती। वहीं निवेशक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस स्किम के तहत अन्य कई सुविधाओं का लाभ मिलता है। दो वर्षों तक निवेश करने के बाद पॉलिसिहोल्डर को प्लान को सरेंडर कर सकता है। इसके अलावा इंटरनल रेविन्यू कोड के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट की सुविधा भी प्राप्त होती है।