एलन मस्क की घोषणा से पूर्व ही न्यूमरोलॉजिस्ट जे पी तोलानी ने कर दी थी ट्विटर डील समाप्त होने की भविष्यवाणी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 13, 2022

शनिवार की सुबह, तीन महीने से ट्विटर खरीद के लिए जारी सर्कस का अंत हो गया. मस्क की टीम ने सुबह 44 बिलियन डॉलर में तय हुई इस डील को समाप्त करने की घोषणा कर दी. डील पर शुरू से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे. कभी शेयरहोल्डर्स, कभी बॉट्स और सबसे ज्यादा खुद Elon Musk इस डील की टूटने की वजह बनते दिख रहे थे. हालांकि इस डील के जल्द समाप्त होने का दावा देश के मशहूर न्यूमरोलॉजिस्ट जे पी तोलानी जी ने पहले ही कर दिया था.

Read More : प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा हुआ रद्द, भारी वर्षा के चलते बदला कार्यक्रम

28 जून को मस्क के जन्मदिन पर उन्हें बधाई सन्देश देने के साथ, तोलानी जी ने ट्विटर डील के समाप्त होने के संकेत भी दिए थे. इसके बाद 3 व 4 जुलाई के बीच भी मस्क के नंबर्स की गणना शेयर करते हुए उन्होंने जुलाई से नवम्बर के बीच मस्क के पीछे हटने की भविष्यवाणी की थी. जे पी तोलानी जी के मुताबिक एलोन मस्क के नंबर्स की गणना के अनुसार उनके नाम में 2,3 और 6 नंबर्स का कॉम्बिनेशन है जो उन्हें व्यवसाय में अत्यधिक सफलता देता है लेकिन 5 नंबर की अत्यधिक उपस्थिति उन्हें एक आवेगी मानसिकता भी देता है.

Source : PR