नीति आयोग और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट – तेजी से आगे बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 16, 2020
share market

कोरोना महामारी से चलते लड़खड़ा गई भारत की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे अब पटरी पर लौट रही है। ऐसे में भारतीय बाजार के लिए अच्छी खबर समाने आई है। नीति आयोग और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में उम्मीद से ज्यादा तेजी देखी गई जो की भारतीय बाजार के लिए एक अच्छी खबर है। आपको मालूम हो कि कोरोना महामारी के चलते सारे देश में करीब 3 महीने का लॉकडाउन लगया था जिस में भारत की अर्थव्यवस्था में 24 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ हुई थी।

तेजी से उबर रहा है भारत
कोरोना महामारी में शुरू हुई मंदी के बाद भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वैश्विक स्तर की अर्थव्यवस्था का पूर्वानुमान लगाने वाली ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी में अपने रिपोर्ट्स में कहा कि ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के उम्मीद से ज्यादा तेज रिकवरी कर रही है और भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में नरमी के रुख को अब छोड़ सकता है’। आगे रिपोर्ट में बताया कि लॉकडाउन के समय मजबूत डेटा यह दिखाता है कि अर्थव्यवस्था अनुमान से अधिक रिकवर कर रही हो सकती है. ऐसे में, हम एक रोचक संभावना देख रहे हैं कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में नरमी के रुख को अब खत्म सकता है’।

नीति आयोग की रिपोर्ट
नीति आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि चालू वर्ष की दूसरी छमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि सकारात्मक होगी। और उन्होंने साथ ही कहा कि 2021-22 में भारत का प्रदर्शन दुनिया के ज्यादातर देशों के मुकाबले बेहतर होगा। उन्होंने कहा की ईंधन को छोड़ कर लगभग लगभग हर श्रेणियों में दाम बढ़े हैं। इसके अनुसार चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति अपने अधिकतम स्तर पर होगी और 2021 में हमें इस पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होगी।