नई BMW M4 Competition कूपे इन फीचर्स के साथ हुई भारत में लाॅन्च, जाने इसकी कीमत

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने आज नई बीएमडब्ल्यू एम4 काॅम्पीटिशन(BMW M4 Competition) कूपे को लाॅन्च किया है। पेस सेटिंग हाई परफाॅर्मेंस स्पोर्ट्स कार आज से कम्प्लीटली बिल्ट अप यूनिट शॉप. बीएमडब्ल्यू डॉट इन पर उपलब्ध है।

BMW M4 Competition के फीचर्स

श्री विक्रम पावाहए प्रेसिडेंटए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा पिछ्ले 50 सालों से बीएमडब्ल्यू उन लोगों के लिए बनी है जो हाई परफाॅर्मेंस और बेहतरीन उत्कृष्टता का आनंद उठाते हैं। नई बीएमडब्ल्यू एम 4 काॅम्पीटिशन कूपे विशिष्ट संयोजनों के साथ बिना किसी समझौते के ट्रैक एवं स्ट्रीट का अनुभव एक नए स्तर पर लेकर जाता है।

must read: Airtel यूजर के लिए खुशखबरी, कंपनी ने लॉन्च किया एक्सस्ट्रीम प्रीमियम

नई BMW M4 Competition कूपे इन फीचर्स के साथ हुई भारत में लाॅन्च, जाने इसकी कीमत

शानदार इंजीनियरिंग ड्राइविंग डायनैमिक्स एड्रेनलिन फ्युल्ड बाॅडी स्टाइलिंग हेडटर्निंग रोड प्रजेंस का असाधारण वादा करती है। साथ ही इसने अपनी मोटरस्पोर्ट की मशहूर लेगेसी को बरकरार रखा है।

BMW M4 Competition की पेट्रोल वैरिएंट में कीमत

नई बीएमडब्ल्यू एम 4काॅम्पीटिशन एक्सशोरूम में पेट्रोल वैरिएंट में 14390000 रुपये में उपलब्ध है।