Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के सम्मान के लिए एक और योजना, मिलेगा पूरे 2 लाख का फायदा

Shivani Rathore
Published on:

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार नई-नई योजना चल रही है। इन योजनाओं के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाता है और आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जाती है। महिलाओं के निवेश से जुड़ी सरकारी योजना में से एक योजना है महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना। यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो कम समय में अच्छा रिटर्न चाहती है। हम आपको इस योजना में निवेश और इसकी खासियत के बारे में बता रहे हैं।

बात अगर महिलाओं की करें तो छोटे शहरों, कस्बों और गांव की ज्यादातर महिलाएं बेहतर रिटर्न के लिए रकम की एफडी करवाती हैं। हालांकि यहां उनकी रकम पर बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है। ऐसे में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट नाम की योजना काफी काम आ सकती है। इस योजना में निवेश करने पर महिलाओं को कम समय में एफडी से ज्यादा रिटर्न मिल जाता है।

Mahindra Scorpio : टाटा सफारी और हैरियर नहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो हैं नंबर 1, भर भर कर डाली हैं खूबियां

योजना में मिलता है फिक्स्ड रिटर्न

यदि कोई महिला महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में निवेश करती है तो उसे फिक्स रिटर्न मिलता है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लॉन्च किया गया था पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इसी स्कीम में अपना अकाउंट खुलवाया था। इस योजना के अंतर्गत 18 साल से ज्यादा की कोई भी युवती या महिला अपना खाता खुला सकती है। यह अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है ।हालांकि कुछ बैंक भी इस तरह का अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। (Mahila Samman Savings Certificate)

Indian Navy Civilian Vacancy: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में निकली भर्ती, देखें डीटेल्स

जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक की पासबुक

Girl Agriculture Scholarship: छात्राओं को 40 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दे रही सरकार, यहां करें आवेदन

क्या हैं इस योजना की खासियतें

– महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में अभी 7.5% की दर से सालाना फिक्स ब्याज मिल रहा है। हालांकि इसमें ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर होती है। फिक्स ब्याज के कारण इसमें निवेश करने पर शेयर बाजार जैसा उतार-चढ़ाव का खतरा नहीं हैं।

– इस योजना में कोई भी महिला अकाउंट खुलवा सकती है। यदि महिला की बेटी है तो वह अपनी बेटी के नाम से भी अकाउंट खुलवा सकती है।

– यह योजना 2 साल की है यानी 2 साल बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और कुल निवेश की हुई रकम ब्याज समेत वापस मिल जाएगी।

– इसमें पूरे दो साल के लिए कम से कम 1000 रुपये और अधिकमत 2 लाख रुपये निवेश करने होते हैं। 1000 रुपये से ज्यादा 100 के गुणक में ही रकम जमा की जा सकती है।

– अकाउंट खुलने के एक साल बाद कुल जमा रकम में से 40 फीसदी तक रकम किसी इमरजेंसी में निकाली जा सकती है। (Mahila Samman Savings Certificate)

Pakistani Jugad Video : कार को चोरी होने से बचाने लगाया भयंकर जुगाड़, हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे

कितना मिलेगा फायदा? (Mahila Samman Savings Certificate)

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना छोटी अवधि के लिए निवेश के लिए बेहतर है। इस स्कीम में निवेश करने पर एचडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है। हालांकि सीनियर सिटीजन का एचडी में निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिलता है, लेकिन वह महिलाएं जिनकी उम्र 60 से कम है। वह इस योजना का लाभ ले सकती है और इसमें निवेश करती है, तो उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा 2 लाख के निवेश पर 2 साल बाद 32044 का ब्याज मिलेगा। इस तरह निवेश की कुल राशि 2 लाख 32 हजार 44 रुपए हो जाएगी। (Mahila Samman Savings Certificate)

Interesting GK Questions: मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद, आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद!