Mahindra Scorpio : टाटा सफारी और हैरियर नहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो हैं नंबर 1, भर भर कर डाली हैं खूबियां

Shivani Rathore
Published on:
Mahindra Scorpio : टाटा सफारी और हैरियर नहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो हैं नंबर 1, भर भर कर डाली हैं खूबियां

Mahindra Scorpio : देश में एसयूवी कर में नंबर वन स्थान हासिल कर चुकी Mahindra Scorpio टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है। इस एसयूवी में जबरदस्त इंजन दिया गया है। इसकी पावर का कोई मुकाबला नहीं है।

बदलाव के बाद बढ़ने लगी डिमांड

वैसे महिंद्र स्कॉर्पियो की डिमांड पहले से ही ज्यादा है लेकिन जब कंपनी ने इसमें एसयूवी सेगमेंट के बाद भारी भरकम फिर बादल की है। इसके बाद इसने फिर से अव्वल स्थान हासिल कर लिया और इसकी बिक्री भी कई गुना बढ़ गई। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को पछाड़ यह मुकाम हासिल किया है। वहीं इस कार में दमदार इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

Indian Navy Civilian Vacancy: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में निकली भर्ती, देखें डीटेल्स

Mahindra Scorpio : भारी भरकम हो रही सेल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पियो 42.31 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी की है। जून 2024 में कंपनी की महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 12360 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं। वहीं जून 2023 यह आकंड़ा 8648 यूनिट्स का था। इस साल महिंद्रा का मार्केट शेयर बढ़कर 51 फ़ीसदी के आसपास पहुंच गया है।

इसी सेगमेंट में दूसरे स्थान पर भी महिंद्रा की ही कार है। बता दे की एसयूवी 700 जून में 5928 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि एमजी हेक्टर गिरावट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। जून में महज 1713 गाड़ी ही बेच पाई।

Girl Agriculture Scholarship: छात्राओं को 40 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दे रही सरकार, यहां करें आवेदन

Mahindra Scorpio : दमदार इंजन

महिंद्र स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की गिनती सबसे ताकतवर गाड़ियों में की जाती है इस धाकड़ एसयूवी में कंपनी ने 2184 सीसी का इंजन लगाया है यह इंजन 130 BHP की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में 7 और 9 सीटर का विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं इस एसयूवी में करीब 15 किमी तक का माइलेज मिल जाता है।

Pakistani Jugad Video : कार को चोरी होने से बचाने लगाया भयंकर जुगाड़, हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे

Mahindra Scorpio : टाटा सफारी और हैरियर नहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो हैं नंबर 1, भर भर कर डाली हैं खूबियां

भर भर के डाले हैं फीचर्स

महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो में ऐसा कोई फीचर नहीं है जो डाला नहीं है। कंपनी की तरफ से सभी तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। कार में 460 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके साथ ही एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई जबरदस्त फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Interesting GK Questions: मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद, आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद!

Mahindra Scorpio की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक जाती है।इसके अलावा ये कार मार्केट में एमजी हेक्टर (MG Hector), टाटा सफारी (Tata Safari) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है।

नहीं रही पद्मश्री कमला पुजारी! ऑर्गेनिक खेती के लिए नंगे पांव घूमकर जगाई थी अलख