July Bank Holiday : जल्द निपटा लें जरूरी काम, जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 24, 2025
Bank Holidays 2025

Bank Holiday 2025 : जुलाई के महीने की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में यदि बैंक संबंधित कोई भी काम है तो उसे फटाफट निपटा ले क्योंकि जुलाई महीने में 13 दिनों तक बैंकों को बंद रखा जाएगा।

जुलाई महीने में कई त्यौहार, साप्ताहिक छुट्टियां, कब-कब क्षेत्रीय छुट्टियां पड़ने के कारण बैंक के कार्य पर इसका असर रहेगा। हालांकि ऑनलाइन सेवाएं यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग पहले की तरह चालू रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हर रविवार को देश के भर के बैंकों को बंद रखा जाता है। इसके अलावा राज्यभर के विशेष अवकाश भी निर्धारित किए जाते हैं।

हालांकि शाखाएं बंद रहेगी लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवा पूरी तरह से चालू रहेगी। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप से कभी भी पैसे भेजे जा सकेंगे। वहीं बैंक से मोबाइल ऐप के जरिए फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, रिचार्ज यदि सेवाएं ली जा सकेगी। बैंक की वेबसाइट से लोगों पर ट्रांजैक्शन, अकाउंट स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट भी उपलब्ध होगी। कैश विड्रोल बैलेंस, चेक, मनी स्टेटमेंट जैसी सेवाएं एटीएम पर उपलब्ध रहेगी।

अवकाश की घोषणा

जुलाई में जिस दिवस पर अवकाश की घोषणा की गई है उनमें,

  • 3 जुलाई गुरुवार को खर्ची पूजा के कारण अगरतला में बैंक में जाएंगे
  • 5 जुलाई शनिवार को गुरु हरगोबिंद सिंह के जन्मदिन पर प्रदेश के कई भाग में बैंक बंद रहेंगे
  • 6 जुलाई रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण संपूर्ण भारत में बैंक बंद रहेंगे
  • 12 जुलाई शनिवार को दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 13 जुलाई रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से संपूर्ण भारत में बैंक बंद रहेंगे
  • 14 जुलाई सोमवार को बेह देनखालम के कारण शिलांग में बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 16 जुलाई बुधवार को हरेला पर के कारण उत्तराखंड में बैंक बंद जाएंगे
  • 17 जुलाई गुरुवार को यू तिरोट सिंह पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंकों को बंद रखा जाएगा
  • 19 जुलाई शनिवार को अगरतला में बैंक को केर पूजा पर बंद रखा जाएगा
  • 20 जुलाई को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे
  • 26 जुलाई चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे
  • 27 जुलाई रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे
  • 28 जुलाई सोमवार को दुरूकपा लो जी अवकाश के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।