HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, अब ये सेवाएं नहीं होगी उपलब्ध

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 7, 2021

देश का प्रमुख निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के ग्राहक आज शाम छह बजे से कल रात 10 बजे तक कुछ ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि 11 अगस्त को भी ग्राहकों के लिए कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ऐसे में आपके काम जल्दी नहीं होंगे और अटक भी सकते हैं। बता दें शेड्यूल्ड मेंटेनेंस की वजह से बैंक की कुछ सेवाएं बंद रहेंगी। इस बात की जानकारी एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ई-मेल कर दी।

ई-मेल कर बताया कि सात अगस्त को शाम छह बजे से आठ अगस्त की रात 10 बजे तक, यानी 28 घंटों के लिए बैंक ग्राहक नेट बैंकिंग और और मोबाइल बैंकिंग एप पर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट न तो देख पाएंगे और न ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे। इसलिए अगर आपका भी खाता एचडीएफसी बैंक में है और आपको इससे संबंधित कोई कार्य करना है, तो उसे शाम छह बजे से पहले ही कर लें।

इसके अलावा 11 अगस्त को दोबारा मेंटेनेंस के काम के कारण रात 12:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से संबंधित सेवाएं बंद रहेंगी।