करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने PF पर ब्याज बढ़ाने का किया ऐलान, अब इतना मिलेगा रिटर्न

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 24, 2023

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के तहत खाता खुलवाने वाले देश के 6 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल वित्त मंत्रालय की ओर से EPFO इंटरेस्ट रेट का ऐलान करते हुए 8.15% की ब्‍याज दर कर दिया गया है। ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज सदस्यों के अकाउंट में जमा करने के लिए कहा है।

सरकार ने पीएफ खाताधारकों को पिछले साल के मुकाबले 0.05 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज देने का ऐलान किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 फीसदी देने की सिफारिश की थी। अब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 0.05 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज देने का ऐलान किया है। EPFO की सिफारिश पर सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

यह आदेश इस साल मार्च में ईपीएफओ ट्रस्टीज द्वारा अनुमोदित ईपीएफ ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद आया। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक खाताधारकों के खातों में डाल दी जाएगी। बता दें, 2021-22 में, सरकार ने ईपीएफ संचय के लिए 8.10 फीसदी सालाना ब्याज दर अधिसूचित की थी, जो 2020-21 में 8.50 फीसदी से कम था। किसी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है।