Gold Rate Today : नवरात्रि के पहले दिन 9,300 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानें अपने शहर का भाव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 7, 2021
Gold

Gold Rate Today : आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरु हो चुका है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे है तो इस त्यौहार के सीजन में आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं। हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज नवरात्रि के पहले दिन सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। दरअसल, मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में 82 रुपये यानी कि 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज सोना 46,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना 9,300 रुपये सस्ता मिल रहा है।

चांदी हुई महंगी –

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो आज चांदी के दाम में 37 रुपये यानी 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। इसी के साथ चांदी 61, 040 रुपये पर कारोबार कर रही है।

जानें अपने शहर का भाव –

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, भारत में आज सोना (24 कैरेट) 46,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं चांदी कल के भाव से 100 रुपये की तेजी के साथ 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

नई दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,750 रुपये और 45,680 रुपये पर बिक रहा है।

वेबसाइट के मुताबिक-

चेन्नई में पीली धातु 43,920 रुपये पर बिक रही।
दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 49,910 रुपये और मुंबई में 46,680 रुपये में बिक रहा है।
चेन्नई में आज सुबह सोना 47,910 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता के लिए कीमत 48,700 रुपये है।