सोने के दाम में बड़ी गिरावट, अब मिलेगी राहत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 23, 2020
Gold Rate Today

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां एक ओर बाजार ठप पड़ा है तो वहीं सोने चांदी की कीमत आसमान छू रही थी। हालांकि अब बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है।

एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.4 फीसदी नीचे आ गया। जिसके बाद सोने की कीमत 50,180 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं बात करें चांदी की तो चांदी वायदा भी 1.6 फीसदी नीचे आ गया है। जिसके बाद अब चांदी की कीमत 60,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। सोमवार को सोने के दाम 1,200 रुपये कम हो गए थे। वहीं सोने के दाम पिछले महीने की तुलना में देखे तो इसमें 6000 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है।

बता दें कि 7 अगस्त को एमसीएक्स पर सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए थे। जबकि सर्राफा बाजार में दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। दरअसल वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है जिससे की भारत में भी सोने व चांदी के दामों में कमी आई है।

जानकारों का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम गिर गए है। हालांकि अगले कुछ दिनों में फिर से एक हल्की तेजी की उम्मीद लगाई जा सकती है।