निर्मला सीतारमण का बड़ा फैसला, कहा- ब्लैक फंगस की दवा पर नहीं लगेगा टैक्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 12, 2021
Nirmala Sitaraman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने कई फैसलों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि अभी देश में बनी वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है।

आगे उन्होंने बताया है कि ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली एंटीफंगल दवा Amphotericin पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा,  साथ ही जीएसटी काउंसिल ने रेमडेसिविर दवा पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। Tocilizumab पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आगे उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन खरीद रही है और उस पर जीएसटी भी भर रही है।

लोगों को सरकारी अस्पतालों में जो ये 75 फीसदी वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, जनता पर उसका कोई असर नहीं होगा। इलेक्ट्रिक फर्नेसेज और टेंपरेचर चेकिंग इक्विपमेंट पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी और एंबुलेंस पर 12 फीसदी कर दी गई है। ये दरें सितंबर तक वैलिड होंगी। जीओएम ने इनमें अगस्त तक कटौती की सिफारिश की थी।