Bank Holiday : बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, जल्दी निपटा लें काम, 28 मई से पहले पूरे 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 15, 2023

नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अगर आप भी बैंक ग्राहक हैं तो बैंक से संबंधित कोई भी जरूरी काम जल्द पूरा कर ले। 14 मई यानी रविवार से 28 मई के बीच पूरे 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसको लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगर आप बैंक से जरूरी कोई काम करवाना चाहते हैं तो जल्दी कर ले नहीं तो बैंक के बंद रहने से आपके काम प्रभावित हो सकते हैं।

Online banking सेवाएं रहेगी चालू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी छुट्टी बैंक पर भी लागू होती है। ऐसे में बैंक 8 दिन तक बंद रहेंगे जिससे आपके चेक बुक, पासबुक समेत बैंकिंग संबंधित कई काम प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि इन दिनों में ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से चलती रहेगी। बैंक बंद होने के बाद भी नेट बैंकिंग की सुविधा लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगी। ऐसे में जिन लोगों के पास ऑनलाइन एप्स पेटीएम, फोन पे, गूगल पे और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें लेनदेन में किसी भी तरह कि समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पासबुक चेक बुक से जुड़े काम बैंक बंद रहते नहीं कर पाएंगे।

अगर आपके कोई बैंक से जुड़े चेक बुक, पासबुक के काम है तो उसे अवकाश से पहले पूरा कर ले। यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वही कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही पेटीएम डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम को आसानी से कर पाएंगे। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है।

Also Read – इंदौर में शूट हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, धांसू है लव स्टोरी, देखिए

इस वजह से बैंक रहेंगे बंद
अब हम आपको 14 मई से 28 मई के बीच पूरे 8 दिन बैंक क्यों बंद रहेंगे। इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं 14 मई रविवार को देशभर में बैंक बंद रहे हैं। 15 मई को बैंक खुलेंगे फिर 16 मई को स्टेट डे गंगटोक आ जाएगा। इसके बाद 20 मई चौथा शनिवार 22 मई सोमवार है लेकिन महाराणा प्रताप, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 24 मई 27 मई को भी बैंक बंद रहेंगे। वही 28 मई को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।