Indore News : नगर निगम की अनदेखी से शहर का एक प्रमुख रोड, मैकेनिक नगर

Indore News : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी (Congress committee) के प्रवक्ता सन्नी राजपाल (Sanni Rajpal) ने इंदौर नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इंदौर शहर का एक प्रमुख रोड जो मैकेनिक नगर(ट्रांसपोर्ट नगर)मेन रोड जो 10 साल पहले बना था, उसके बाद से नगर निगम के अधिकारियों ने आज तक इस रोड की कोई सुध नहीं ली और यह रोड अंधकार में डूबा हुआ है यहां आज तक सेंटर लाइट नहीं लगाई गई है ना ही स्पीड ब्रेकर बनाये गये है। राजपाल ने बताया कि 10 साल पहले तत्कालीन महापौर कृष्णमुरारी मौघे के कार्यकाल में यह रोड बना था,जब भी हम यहां के व्यापारियों और रहवासियों ने लगातार रोड निर्माण को लेकर आवाज उठाई थी और हाई कोर्ट तक में एक याचिका दायर की थी,तब जाकर इस रोड का निर्माण हो सका था।

Indore News : नगर निगम की अनदेखी से शहर का एक प्रमुख रोड, मैकेनिक नगर

Read More : चेहरे की झाइयों से है परेशान तो जरूर अपनाएं ये खास टिप्स

Indore News : नगर निगम की अनदेखी से शहर का एक प्रमुख रोड, मैकेनिक नगर

राजपाल ने बताया की इस रोड पर भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से शरारती लोग तेज गाड़ी से निकलते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और रात को तो निकलने में रहवासियों को कोई दुर्घटना या वारदात ना हो जाए इस वजह से यहां से निकलते ही नहीं है और होस्टल होने की वजह से छात्र छात्रों का भी आना जाना लगा रहता है वे भी 7 बजे बाद यहां से निकलने में डरते हैं क्योंकि असामाजिक तत्व रात होते ही अंधेरे में खड़े ट्रको की आड़ मे शराब खोरी करते दिखाई देते हैं।

जबकी इस रोड से खातीवाला टैंक, विष्णुपुरी, सैफी नगर, गुलजार कॉलोनी, भंवरकुवां रोड, माणिकबाग रोड के लोगों का आना जाना लगा रहता है और कई बार प्रशासन द्वारा वीआईपी रूट भी बनाया जाता है फिर भी शहर का प्रमुख रोड होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया,ना ही पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने अपने पूरे कार्यकाल में इस रोड की ओर ध्यान दिया।

Read More : अब आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी, UIDAI लगाएगा करोड़ों का जुर्माना

राजपाल ने कहा कि नगर निगम ने अभी जिस तरह से शहर की 8 प्रमुख मेजर रोड पर सेंट्रल लाइटिंग का काम शुरू करने का कहा है उसी तरह इस रोड को भी प्रमुख समझकर इस रोड पर भी सेंट्रल लाइटिंग का काम तत्काल शुरू करे। राजपाल ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अगुवाई में निगमायुक्त प्रतिभा पाल जी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा और तत्काल इस रोड पर भी सेंट्रल लाइटिंग लगाने की मांग की जाएगी।