7th Pay Commission: 3 महीने का रुका हुआ DA जल्द होगा बहाल, केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Mohit
Published:

नई दिल्ली: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर देशभर में लाखों केंद्रीय कर्मचारी बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब एक राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पेंशनभागियों की रोकी गईं महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीनों भुगतान करने का फैसला लिया है.

हाल ही में वित्त मंत्रालय ने इस बात का भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की रोकी गई तीनों किस्तों का जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही एक जुलाई 2021 से लागू होने वाली दरों पर किस्तों का भुगतान भी किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल कोरोना की महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचरियों के लिए DA और पेंशनरों की बढ़ी हुई किस्तें रोकी थी. किस्तों को रोकने से सरकार को करीब 37,430.08 करोड़ रुपए का फायदा भी हुआ.