Business Ideas : मात्र 20 हजार रूपए में शुरू करें ये शानदार Business, हर महीने होगा 50 हजार तक का तगड़ा मुनाफा

Share on:

यदि आप भी अपने लिए जॉब की खोज कर रहे है? या फिर आप एक मिडिल या लो इनकम क्लास से ताल्लुक रखते हैं और कम पगार में काम नहीं चला पा रहे हैं तो स्पष्ट सी बात है कि आप अपनी आय बढ़ाने के कई अवसर तलाश रहे होंगे. इस दौरान आपके माइंड में अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का ख्याल भी आता होगा, लेकिन धन की कमी के कारण ऐसा करना भी आपके लिए पॉसिबल नहीं हो पा रहा हो तो, आज हम आपके लिए एक ऐसी न्यूज लेकर आए हैं, जो आपकी इनकम बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है. दरअसल, यह एक कम लागत का व्यवसाय (Small Business Ideas) है, जिसे आप कम धनराशि में शुरू कर माह के लास्ट में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Also Read – इस उपाय को करने से मिलेगा अपार धन, गिनते गिनते नहीं थमेंगे हाथ, रखें इन बातों का विशेष ध्यान

खिलौनों का बिजनेस

ये बेहद कम पूंजीवाला एक ऐसा व्यवसाय है, जिसको 30 हजार रुपए की लागत से भी स्टार्ट किया जा सकता है. हमारा देश पहले से ही खिलौनों का importer रहा है. उसमें भी अधिकांश खिलौने चीन से इम्पोर्ट किए जाते हैं, लेकिन अब चूंकि चीन से हमारा तनाव चल रहा है और भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी नई स्कीम पर काम कर रही है तो खिलौनों का व्यापार आपको तगड़ा मुनाफा दे सकता है.

वेस्ट मटेरियल (Waste Material) रीसायकल

ये भी कम पूंजी वाले व्यवसाय में से एक है. (Waste Material) मतलब ख़राब सामग्री को रीसायकल करने का व्यापार (Recycling Business Ideas). जिसको सिर्फ 10 से 20 हजार रुपए (Low Investment Business) में स्टार्ट किया जा सकता है. इस बिजनेस में आपको हर माह मोटी और तगड़ी इनकम हो सकती है. इसके लिए आप नगर निगम जैसे सरकारी डिपार्टमेंट से भी contact कर सकते हैं.

क्योंकि इस डिपार्टमेंट से बड़ी मात्रा में वेस्ट मटेरियल निकलता है. इस वेस्ट मटेरियल को रीसायकल कर आप कई उपयोगी चीजें या खिलौने बनाकर भी मार्केट में बेच सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने लिए आप Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: 3 इडियट्स के वायरस से भी ज्यादा टैलेंटेड है ये लड़की, एक साथ 11 तरह से लिखने में है एक्सपर्ट, देखें वीडियो