Business Idea: जैम और जेली का करें व्यापार, हो सकती है लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरुआत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 3, 2022

यदि आप जीवन बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको व्यापार के क्षेत्र में अपने हाथ आजमाने होंगे। कोई भी नौकरी कितनी भी बड़ी क्यों ना हो चाहे सरकारी या फिर गैर सरकारी मगर उनमें आमदनी की एक सीमा निश्चित होती है, इस प्राप्य वेतन में ही आपको अपना गुजारा करना होता है, परन्तु व्यापार के क्षेत्र में यह नियम लागू नहीं होता है। व्यापार उद्द्म में जहां कई बार जोखिम के फलस्वरूप छोटा-बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है, वहीं बड़े और आश्चर्यजनक लाभ की संभावनाएं भी केवल व्यापार के क्षेत्र में ही सम्भव है । तो आइए जानते हैं एक ऐसे ही व्यापार के बारे में जिसको करके आप कम समय में बड़ा लाभ कमा सकते हैं।

Business Idea: जैम और जेली का करें व्यापार, हो सकती है लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरुआत

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश के इन जिलों में बारिश भिगा सकती है ‘दशहरा’, जानिए किन राज्यों में रहेगा घने बादलों का पेहरा

जैम और जेली का व्यापार

बच्चों को घर के खाने से ज्यादा दुकानों पर मिलने वाली गोली चॉकलेट्स, च्वइंग गम, जैम और जेली आदि चीजों को खाने का बड़ा चाव रहता है, इसलिए हमारे देश में इन चीजों की बहुत ही अधिक डिमांड होती है। फलों के फ्लेवर से बनने वाले जैम और जैली बच्चो को विशेषकर आकर्षित करते हैं। जहां एक तरफ इनका स्वाद बच्चों की जुबान पर चढ़ा रहता है, वहीं इनके रंग बिरंगे स्वरूप और आकर्षिक आकृतियां भी बच्चों का मन मोह लेती हैं। इसी आधार पर जैम और जैली का व्यापार एक बड़ी संभावना का व्यापार है, जिसको सुचारु रूप से करके आप एक मोटा मुनाफा हर महीने कमा सकते हैं।

Business Idea: जैम और जेली का करें व्यापार, हो सकती है लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरुआत

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

जानिए लागत और मुनाफा

बच्चों की पसंदीदा चीज़ जैम और जैली के व्यापार में शुरुआत में तकरीबन 20 से 30 लाख रुपए की लागत आ सकती है। इस व्यापार को करने के लिए आप भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपका लोन स्वीकृत हो जाता है तो आपको केवल अपनी ओर से दस लाख तक का निवेश करना होगा। इसके पश्चात आपको इस व्यापार के लिए उचित मार्केटिंग और विक्रय प्रतिनिधि नियुक्त करना होंगे, आप स्वयं भी यह कार्य कर सकते है। एक बार यह व्यापार जमने के बाद करीब एक लाख से ऊपर आप इसमें मुनाफा कमा सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी क्षमता के अनुसार इस मुनाफे को कई गुना तक बड़ा सकते हैं।