अमेरिका चुनाव के नतीजे में जो बाइडेन की जीत के बाद एशियाई मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। भारत के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 576.85 अंक की उछाल के साथ 42,469.91 पर और निफ्टी 167 अंक ऊपर 12,430.55 पर मार्केट रहा है। आईटी, बैंकिंग और फार्मा के शेयर इस मार्किट को लीड कर रहे है। निफ़्टी के बैंक इंडेक्स में 572 अंकों की तेज़ी दर्ज की गई है।
दोनों ही मार्केट के निफ़्टी इंडेक्स ने इस साल का सबसे हाई अंक हासिल किया है और आज की इस उछाल ने जनवरी के हाई को तोड़ दिया है। सेंसेक्स 621.63 अंकों की बढ़त के साथ 42,514.69 पर और निफ्टी 175.55 अंक ऊपर 12,439.10 पर मार्केट में अपना कारोबार कर रहा है। इसके पहले मार्केट का पुराना हाई जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के अंक पर बना था।
स्टॉक्स अपडेट: मार्केट में सबसे ज्यादा उछाल पर डिविज लैब का शेयर रहा है इसमें करीब 5% की तेजी देखी गई है। वही बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक और बीपीसीएल के शेयर भी 3-3 फीसदी ऊपर और एक्सिस बैंक 2 फीसदी तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। और वहीं आईटी सेक्टर में इंफोसिस के शेयर पर 2 प्रतिशत की उछाल देखि गई। सुबह बीएसई सेंसेक्स 42,273 पर और निफ्टी 12,399 के रिकॉर्ड स्तर पर खुले। और इसके साथ ही कोल इंडिया और अदानी पोर्ट के शेयर हल्की गिरावट हुई।