बीते दिन की इतिहासिक बढ़त के बाद आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। आज सेंसेक्स की शुरुआत 123 अंको की गिरावट के साथ हुई फिलहाल सेंसेक्स 49,501.21 पर कारोबार कर रहा है। आज की गिरावट को बैंकिंग सेक्टर लीड कर रहा है। HDFC और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह निफ़्टी में भी 37.20 अंको की गिरावट दर्ज की गई।
सुबह 10:03 में BSE सेंसेक्स 74 अंक नीचे गिरकर 49,550.14 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की गिरावट में एक्सिस बैंक के शेयर को करीब 2 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। BSE पर 2,356 शेयरों में कारोबार हो रहा है। जिस पर करीब 50 प्रतिशत शेयर मुनाफे में कारोबार कर रहे है। मार्केट में बिकवाली के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 196.93 लाख करोड़ रुपए हो गया है।