मार्केट में 2 दिन की गिरावट की बाद आज हफ्ते के तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। आज बाजार की शुरुआत बढ़त के बाद हुई। बुधवार को सेंसेक्स 181.77 अंक ऊपर 46,188.46 पर और निफ्टी 53.25 अंक ऊपर 13,519.55 पर कारोबार कर रहा है। आईटी सेक्टर के कंपनी में आ रही उछाल के कारण यह तेजी देखने को मिल रही है। निफ़्टी का आईटी इंडेक्स 352 अंक (1.49%) ऊपर 23,964.45 पर कारोबार कर रहा है।
स्टॉक अपडेट
आज आईटी कंपनी के शेयर मार्केट को लीड कर रहे है। निफ्टी में विप्रो और सिप्ला के शेयर 2-2% की उछाल देखी गई। इसके साथ ही HCL टेक, इंफोसिस और मारुति के शेयरों में 1 प्रतिशत तेजी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर में आज गिरावट देखने को मिली। HDFC और एक्सिस बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
मंगलवार को हुई रिकवरी
सोमवार को हुई बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार दोपहर से मार्केट में वापस खरीदारी लौटी। बीते दिन BSE सेंसेक्स 452 अंक ऊपर 46,006.69 पर बंद हुआ था। हालंकि शुरूआती सुस्ती के कारण इंडेक्स दिन के निचले स्तर 45,112.19 तक पहुंच गया था। लेकिन फिर चौतरफा खरीदी के बाद निफ्टी इंडेक्स भी 137.90 अंक ऊपर 13,466.30 पर बंद हुआ था।