दुल्हन ने बिना दूल्हे के ही रचा ली शादी, हनीमून पर अकेले जाएगी गोवा, देखें Viral Photos

diksha
Published on:

Viral News: इस दुनिया में कई बार बहुत ही अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं. गुजरात के वडोदरा से हाल ही में एक अनोखा वाकया सामने आया है. यहां पर एक बहुत अनोखी शादी देखने को मिली है. इस शादी में मंडप, बाराती, दुल्हन सब कुछ था लेकिन पंडित और दूल्हा नहीं था. अनूठी शादी में दुल्हन ने खुद से ही शादी की है. यह देख कर सभी आश्चर्य में पड़ गए हैं.

बता दें कि वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी की है. उन्होंने 11 जून को शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन उसके पहले ही वह खुद से शादी करती नजर आई. 24 साल की क्षमा ने बताया कि उन्होंने तय समय से पहले शादी इसलिए की क्योंकि वह यह नहीं चाहती थी कि कोई आकर बखेड़ा खड़ा कर दे और उनका स्पेशल दिन खराब हो जाए. इसलिए बुधवार को उन्होंने खुद से शादी कर ली. इस खास मौके पर उनके साथ उनके दोस्त मौजूद थे.

Must Read- RBI के Repo Rate बढ़ने के बाद SBI ने ग्राहकों को दी राहत, बढ़ाया FD पर मिलने वाला ब्याज

इस शादी में हर रस्म को निभाया गया मेहंदी और हल्दी की गई. इसी के साथ अग्नि के सात फेरे लेते हुए क्षमा ने सारे रीति रिवाज परंपरा के साथ निभाए. कहा जा रहा है कि देश में इस तरह की पहली शादी है, जब दुल्हन ने बिना दूल्हे के खुद से ही शादी की है.

जब से क्षमा ने शादी की है हर जगह उनकी तस्वीरें सामने आ रही है. लाल साड़ी हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर भरे हुए क्षमा ने पहले मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था. लेकिन एक बीजेपी नेता ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने घर पर ही शादी की. पंडितों ने भी शादी की रस्मों से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने टेप पर मंत्र बजाए और शादी कर ली.

क्षमा के माता पिता और परिवार शादी से बहुत खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटी को आशीर्वाद दिया है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सभी शादी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. बताया जा रहा है कि क्षमा हनीमून के लिए गोवा जाने वाली हैं.

इंस्टाग्राम पर क्षमा के 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है. उनका कहना है कि वह कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी. वह एक प्रेमिका बनी रहना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने खुद से शादी की है. क्षमा ने यह भी कहा कि वो self-love का उदाहरण स्थापित करना चाहती थी, इसलिए यह कदम उठाया है.

क्षमा का खुद से शादी करना लोकप्रियता पाने का कोई जरिया नहीं है बल्कि उन्होंने एक प्रथा को आगे बढ़ाते हुए खुद से शादी की है. सोलोगमियां नाम की प्रथा के बारे में क्षमा ने जानकारी हासिल की थी और जब इस बारे में उन्होंने गहराई से जांच की तो शादी करने का फैसला लिया. इस प्रथा की जांच के दौरान क्षमा ने यह महसूस किया कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में वह रहती हैं. वह इस देश में इस शादी को पेटेंट करवा कर दिए कोशिश करना चाहती हैं कि आत्म प्रेम का उदाहरण सबके सामने पेश हो.