इंदौर के रीगल टॉकीज में फिर लगी आग, पांच साल में तीसरी घटना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 22, 2024

इंदौर के ऐतिहासिक रीगल टॉकीज में सोमवार को एक बार फिर आग लग गई। पुराने जमाने का यह मनोरंजन का केंद्र अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है और बार-बार आग की चपेट में आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, आग टॉकीज के पिछले हिस्से में लगी, जहां काफी मात्रा में कबाड़ जमा था।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में धुआं छा गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दस मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।

आखिर क्यों लगती हैं बार-बार आग?

यह सवाल शहरवासियों के मन में उठना स्वाभाविक है। रीगल टॉकीज पिछले पांच साल से बंद पड़ा है और यहां बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। फिर आग लगने के क्या कारण हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।