तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, मरीजों का आंकड़ा 31 लाख के पार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 24, 2020
corona

 

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना मरीजों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है।

तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, मरीजों का आंकड़ा 31 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 61 हजार 408 नए मामले सामने आए है, वहीं, 836 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हुए है। देश में अभी तक कुल 23,38,036 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। अब कुल एक्टिव केस 7,10,154 है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई। इस तरह, अगस्त में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गई। शहर में अब तक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। राज्य के 7वें मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने सभी मिलने वालों से टेस्ट कराने और आईसोलेट होने को कहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, PWD मंत्री गोपाल भार्गव और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 51 हजार को पार जा चुकी है जिनमें करीब 39 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि करीब 1200 मरीज वायरस से जंग हार चुके हैं।