देश में 45 लाख के पार कोरोना केस, 75 हजार से

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 11, 2020
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो गई है। हर दिन कोरोना के मामले डराने वाले आने लगे है और नया रिकॉर्ड बना रहे है। पिछले 24 घंटे में 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 45 लाख के पार चला गया है। वहीं, इस वायरस के कारण 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में अभी करीब 9.4 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं और 35.3 लाख लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में यहां 4308 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 28 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2.5 लाख के पार जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में 24 घंटे में 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है।

भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनियाभर में करीब 2.81 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से 9.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है। अभी तक अमेरिका में 1.91 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील 1.29 लाख मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस मामले में भारत तीसरे नंबर पर है जहां इस महामारी से अभी तक 76 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है।