कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 69,652 नए केस, 977 मौतें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 20, 2020
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना हर दिन नए रिचर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए है। बुधवार को देशभर से कोरोना के 69,652 मरीज सामने आए है। इसी के साथ भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं अब तक कुल 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है। यहां कोरोना संकट बेकाबू होता जा रहा है और मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई। राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोविड-19 के 4,46,881 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दक्षिण भारत में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में बुधवार को 8642 नए मरीज सामने आए हैं, इसमें से करीब 2800 मरीज सिर्फ बेंगलुरु से हैं। कर्नाटक में 24 घंटे में 126 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं तमिलनाडु में रोजाना नए मरीजों का औसत 6 हजार के आसपास बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया। सत्र शुरू होनें के दो दिन पहले ही विधानसभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से बचाव के लिए नए नियमों की जानकारी और जागरूकता के लिए स्पीकर ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। तीन दिनों के सत्र के लिए कोरोना के चलते कई बदलाव किए गए हैं।

दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ‘पोस्ट कोविड क्लीनिक’ की शुरुआत की गई है। यहां पर कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की सेहत की जांच होगी और आगे होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का इलाज किया जाएगा। राजीव गांधी अस्पताल से अबतक करीब 1500 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ठीक हो चुके कई मरीज़ों को सांस लेने, सूखे कफ और बदन दर्द जैसी शिकायतें आई हैं जो आम हैं. इसी कारण इस क्लीनिक की शुरुआत की गई है।. यहां ब्लड टेस्ट, एक्सरे, और सीटी स्कैन की सुविधा होगी।