दिल्ली में कम हो रहा कोरोना का असर, 2 लाख 40 हजार लोगों को मिली राहत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 2, 2020
corona cases in india

नई दिल्ली। बीते दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस की तबाही के बाद अब दिल्ली वालों को कोरोना कुछ राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने तीन दिनों के अंदर 200 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन इलाकों को खत्म कर दिया है।

सरकार के इस कदम से करीब 2 लाख 40 हजार लोगों को राहत मिली है। सरकार ने 29 जून को अपनी नई गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने कहा कि अब आखिरी मरीज के ठीक होने के 14 दिन बाद ही कंटेनमेंट जोन को खोल दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 जुलाई को दिल्ली में 715 कंटेनमेंट जोन थे। जिसमें से आज 200 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन को खत्म करने के बाद 496 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही कमी के कारण अब दिल्ली देश में कोरोना के मामलों में 12वें स्थान पर है। वहीं दिल्ली में स्वस्थ होने वाले मरीजों में भी इजाफा हुआ है।