Breaking News: कोरोना के नए वैरिएंट OMICRON ने भारत में दी दस्तक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 2, 2021
Indore News

दिल्ली। आखिरकार ,कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(OMICRON) ने भारत में भी अपनी दस्तक दे ही दी। कर्नाटक के दो लोग इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने WHO के हवाले से बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट(OMICRON VARIANT) कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से 5 गुना ज्यादा खतरनाक है और इसके तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है।

यह 29 देशों में फैल चुका है। WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है।

must read:ओमीक्रॉन वायरस डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा खतरनाक – डॅा. तनय जोशी

 

आपको बता दे कि कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रिका में मिला था, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ये यूरोप के कई देशों में पहुँच गया है। ब्रिटेन, जर्मनी ,इटली समेत बेल्जियम होंगकोंग और इजराइल में भी इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। एक ओर जहां ‘ओमीक्रॉन’ दुनिया के लिए खतरे का संकेत लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय पर बरती जा रही लापरवाही बहुत खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकती है।