रणबीर कपूर और उनके परिवार पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Deepak Meena
Published:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार रणबीर कपूर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुंबई घाटकोपर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। यह जानकारी सामने आने के बाद रणबीर कपूर के चाहने वाले काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं।

बता दें कि, संजय दीनानाथ की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज शिकायत में एक वायरल वीडियो का हवाला दिया गया है। रणबीर कपूर के परिवार पर आरोप है कि इस वीडियो में केक पर मादक पदार्थ छिड़ककर अग्नि की आहुति देकर जानबूझकर अपमान किया गया है।

जिसके चलते लिखित में शिकायत की गई है, हालांकि अब तक इस शिकायत पर किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है, लेकिन मामला कपूर परिवार से जुड़ा होने की वजह से काफी चर्चाओं में आ गया है। काम की बात करें तो रणबीर कपूर आने वाले साल में कई धमाल मचाने वाले हैं, लेकिन फिलहाल तुम्हें अपनी बेटी की क्यूटनेस को लेकर खूब चर्चाओं में।