छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, स्कूली बच्चों के ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 बच्चों की मौत, कई बच्चे घायल

mukti_gupta
Updated on:

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहाँ एक स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ट्रक ने मार दी, इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गयी। इस ऑटो में 10 से अधिक बच्चे सवार थे, जिसमें 7 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी होने के बाद 10 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र, चिल्हटी चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मौके पर ही चार बच्चों तुरुगहन निवासी रुद्रदेव (7) व रुद्राक्षी (6), बनौली निवासी इंसान मंडावी (4) और आसरा निवासी मानव साहू (6) की मौत हो गई।

Also Read : गौरीशंकर बिसेन ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा- छिंदवाड़ा में कमलनाथ को हराना…

वहीं इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।