सलमान खान पर टिप्पणी करना कॉमेडियन कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शिकायत दर्ज

Deepak Meena
Published:
सलमान खान पर टिप्पणी करना कॉमेडियन कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शिकायत दर्ज

इंदौर : अपनी कॉमेडी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले कुणाल कामरा इस बार बड़े विवाद में फंसते हुए लग रहे हैं। दरअसल, टीवी कलाकार फैजान अंसारी ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई है।

फैजान का आरोप है कि कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंडअप शो में सलमान खान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। फैजान ने कहा कि सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ है, इसलिए उन्होंने कामरा के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कामरा ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो वे उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा भी करेंगे।

बता दें कि, कामरा ने हाल ही में एक स्टैंडअप शो में कहा था कि वे सलमान खान के खिलाफ क्यों न बोलें, जो लड़कियों को मारता है। फैजान का कहना है कि कामरा की टिप्पणी असत्य और आपत्तिजनक है और इससे सलमान खान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है कि, फैजान ने पहले भी एल्विश यादव और पूनम पांडे जैसी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।