नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) ने बड़ी सफलता हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) पहले टेस्ट में तूफानी जीत के बाद दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है।
Also Read – Breaking News : न्यूजीलैंड में आया बड़ा भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता
भारतीय क्रिकेट टीम को 115 रेटिंग अंक हो गए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया था। ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई है। बता दे कि, ये पहली बार है जब खेल के तीनों प्रारुप में भारत पहले पायदान पर है।
भारत 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है। नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां बंपर फायदा हुआ है।
अभी टी20 टीम की कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) के पास जबकि वनडे व टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। भारत टेस्ट रैंकिंग में लंबे समय तक नंबर 1 पर काबिज रह सकता है बस उसे अपनी जीत को जारी रखना होगा। पिछले दिनों उसने घर पर साउथ अफ्रीका को मात दी थी।
Also Read – Indore Breaking : इंदौर में होगा ऐतिहासिक Border Gavaskar Trophy का तीसरा टेस्ट मैच