मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। गुजरात चुनाव से लौटते समय हाइवे पर हुए एक्सीडेंट में वे बाल-बाल बच गए। गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर उसी तरफ मारी जिस तरफ मंत्री विश्वास सारंग बैठे हुए थे। खुशकिस्मती रही कि इस घटना में मंत्री सारंग बाल-बाल बच गए।
दरअसल गुजरात प्रवास पर अपने प्रभार विधानसभा कांकरेज़ में कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में हादसा हुआ। वही संगठन ने गुजरात के बनासकांठा जिले की 4 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गयी है। बता दें गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे। मंत्री सारंग के वाहन को ट्रक ने रॉंग साइड से आकर टक्कर मारी।
Also Read : IMD Alert : इन जिलों में 24 घंटे के भीतर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मंत्री विश्वास सारंग अपने वाहन में आगे की सीट पर बैठे थे। तभी रांग साइड आए ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिस तरफ मंत्री बैठे थे टक्कर उसी गेट पर हुई। टक्कर के बाद मंत्री की कार का गेट फंस गया, बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां जाम भी लग गया था। थोड़ी देर में जाम खुलवाया जा सका।