Breaking News : चीन (China) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चीन के दक्षिण प्रांत के गुआंग्शी में प्लेन हादसा हुआ है। दरअसल, यहां चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 133 लोग सवार थे।
Must Read : MP News : उमा भारती ने “The Kashmir Files” देखने से किया इंकार, जानें वजह
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा दक्षिण चीन सागर में हुआ है। यहां कई लोगों की जान गई है वहीं कई लोग घायल हो गए है। हालांकि अभी कील नंबर सामने नहीं आए है। लेकिन विमान दक्षिण प्रांत के गुआंग्शी में हादसे का शिकार हुआ है। जहां ये प्लेन क्रेश हुआ है उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई। कहा जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी।
Video footage taken by local villagers shows the aftermath of a plane crash in south China on Monday. The Boeing 737 crashed with 132 people on board.
CGTN has the latest updates: https://t.co/KenJaQ0l9O pic.twitter.com/JMHh7viEeA
— CGTN (@CGTNOfficial) March 21, 2022
Boeing 737 चीन की सबसे बड़ी विमान सेवा कम्पनी हैं जो पहाड़ियों पर क्रेश हो गया हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत इस विमान हादसे में होने की आशंका जताई गई हैं।