बालाघाट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम मध्यप्रदेश के बालाघाट पहुंचने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की यात्रा में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस वजह से अमित शाह का बालाघाट का निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से की है।
मिली जनकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर को अब दुर्ग से वापस रायपुर में उतारा गया। बताया जा रहा है कि, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट में आमसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 22 जून को 4 बजे बालाघाट पहुंचने वाले थे।
आज गौरव यात्रा को रवाना करने से पहले अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। इसके बाद वो हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ के लिए जाते। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, खराब मौसम के कारण गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कैंसिल हुआ है। आज अमित शाह बालाघाट से ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करते, जो कई जिलों से होकर गुजरेगी। आज शाम को अमित शाह बालाघाट में PM मोदी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाये जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को भी संबोधित करते।